नई दिल्ली: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) के कक्षा 10 वीं और
12 वीं के विद्यार्थी
फिर से उत्तर- पुस्तिकाओं का पुनर्मुल्यांकन करा सकेंगे। बोर्ड ने इस साल से पुनर्मुल्यांकन की
प्रक्रिया को खत्म करने का फैसला
किया था, मगर विद्यार्थियों की बढ़ती परेशानी और अदालत की फटकार
के बाद सीबीएसई ने उत्तर पुस्तिकाओं का फिर से पुनर्मुल्यांकन करने का
फैसला लिया। विद्यार्थी इसके लिए
सात जुलाई तक ऑफलाइन
आवेदन कर सकेंगे।
बता दें कि सवालों के पुनर्मुल्यांकन के लिए सिर्फ वे ही
विद्यार्थी आवेदन कर सकते हैं जिन्होंने उत्तर-पुस्तिका की फोटोकॉपी बोर्ड
से प्राप्त की है। कक्षा
12 वीं के विद्यार्थी जीव विज्ञान, बिजनेस स्टडीज, अर्थशास्त्र,
अकाउंटेंसी, रसायन विज्ञान, भौतिक विज्ञान, गणित,
अंग्रेजी कोर, अंग्रेजी इलेक्टिव (सीबीएसई) अंग्रेजी इलेक्टिव (एनसीईआरटी),
हंिदूी कोर और हंिदूी इलेक्टिव विषयों के अधिकतम 10 सवालों का पुनर्मुल्यांकन करा सकते है। इसके लिए उन्हें हर सवाल 100 रुपये शुल्क
डिमांड ड्राफ्ट से देना होगा।
वहीं कक्षा 10 वीं के विद्यार्थी
केवल उन्हीं सवालों के लिए आवेदन
कर सकते हैं जिनका मूल्यांकन न
हुआ हो और निर्धारित अंक प्रणाली
के अनुसार सवाल की जांच न
हुई हो। एक या दो अंक के सवालों
के पुनर्मुल्यांकन की दशा में अंक
बढ़ने पर नया अंकपत्र भी जारी किया जाएगा। मगर पुनर्मुल्यांकन पर बोर्ड
का फैसला अंतिम माना जाएगा।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.