.

.

Breaking News

News Update:

How To Create a Website

Saturday, 1 February 2014

अंतरराष्ट्रीय शिक्षाविदें से रूबरू होंगे अध्यापक

लुधियाना : शहर की हंबड़ा रोड के किनारे स्थित प्रताप कॉलेज ऑफ एजुकेशन में 21 फरवरी से अंतरराष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस का आयोजन होने जा रहा है। इसमें अंतरराष्ट्रीय स्तर के शिक्षाविदें से देशभर की विभिन्न यूनिवर्सिटियों, कॉलेजों व स्कूलों से आने वाले प्रिंसिपल व अध्यापक रूबरू होंगे। 
इंटरनेशनल प्रोफेशनल डेवलपमेंट एसोसिएशन यूके (आइपीडीए) के सहयोग से होने जा रही इस अंतरराष्ट्रीय कान्फ्रेंस के लिए कॉलेज द्वारा जोर-शोर तैयारियां की जा रही हैं किसी तरह की कोई कमी न रहे। 
क्यों करवाई जा रही है कान्फ्रेंस 
प्रताप कॉलेज ऑफ एजुकेशन के प्रिंसिपल डॉ. बलवंत सिंह के मुताबिक वर्तमान में शिक्षा के क्षेत्र में कई बदलाव आ रहे हैं, ऐसे में जरूरी हो गया है कि शिक्षक भी इस बदलाव के अनुसार खुद को ढाल लें और यह तभी संभव होगा जब शिक्षक पढ़ाने की नई तकनीकों व अन्य जानकारियों से अवगत हो। इसी उद्देश्य को ध्यान में रखकर कॉलेज द्वारा आइपीडीए के साथ मिलकर यह कान्फ्रेंस करवाई जा रही है। 
15 फरवरी तक होगा रजिस्टेशन
कॉलेज प्रिंसिपल डॉ. बलवंत सिंह के मुताबिक इस कॉन्फ्रेंस में शामिल होने के लिए स्कूलों, कॉलेजों के प्रिंसिपलों, अध्यापकों और यूनिवर्सिटी के प्रोफेसरों की 15 फरवरी तक रजिस्ट्रेशन होगी। अब तक 150 से अधिक की रजिस्ट्रेशन हो चुकी है। इसमें रुहेलखंड यूनिवर्सिटी यूपी, जम्मू यूनिवर्सिटी, एचपी यूनिवर्सिटी शिमला, देशभगत यूनिवर्सिटी, लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी, पंजाब यूनिवर्सिटी और थापर यूनिवर्सिटी शामिल हैं।
कौन-कौन शिक्षाविद होंगे शामिल 
कॉन्फ्रेंस की को-ऑर्डिनेटर मनप्रीत कौर के मुताबिक इस कान्फ्रेंस में यूनिवर्सिटी ऑफ वेल्स, यूके से प्रो. केन जॉन्स, स्कॉटिश कॉलेज फॉर एजुकेशनल लीडरशिप ग्लासगो, यूके से डॉ. मारग्रे मेकमॉहन, यूनिवर्सिटी ऑफ साउथ पैसिफिक फिजी से प्रो. स्टीवन कूम्स आदि शिक्षकों को प्रोफेशनल ग्रोथ, स्किल डेवलेपमेंट, टीचर एज रिसर्चर, करियर लॉंग प्रोफेशनल लर्निग के गुर सिखाएंगे। 
वहीं, पंजाबी यूनिवर्सिटी पटियाला से प्रो.किरण दीप कौर, पंजाब यूनिवर्सिटी कॉलेज डेवलेपमेंट कौंसिल के डीन प्रो. नवल किशोर व देव समाज कॉलेज ऑफ एजुकेशन फिरोजपुर से प्रिंसिपल डॉ.जगदीश कौर भी अपने विचार रखेंगे।                                     dj


No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.