.

.

Breaking News

News Update:

How To Create a Website

Monday, 3 February 2014

मिडल हेड को स्थानांतरित कर पदोन्नति से रिक्त पद भरे जाएं

** मिडल स्कूल हेड मास्टर एसोसिएशन ने मांगों को लेकर बैठक की 
कुरुक्षेत्र : मिडल स्कूल हेड मास्टर एसोसिएशन हरियाणा के सदस्यों ने रविवार को मांगों को लेकर बैरागी धर्मशाला में बैठक की, जिसकी अध्यक्षता प्रदेशाध्यक्ष दलबीर मलिक ने की। 
बैठक में 920 मिडल मुख्याध्यापकों को उच्च विद्यालय मुख्याध्यापक पद पर पदोन्नति दिए जाने पर प्रदेश सरकार का आभार जताया। मलिक ने कहा कि मिडल मुख्याध्यापकों की पदोन्नति के बाद रिक्त हुए पदों पर नीति में ढील देकर फीडर कैडर नीति से दूर-दराज कार्यरत मिडल हेड को स्थानांतरित कर राहत दी जाए। 
इसके अलावा मिडल हेड शिक्षकों की लंबे समय से लंबित मांगों को जल्द पूरा किया जाए। जिला प्रधान रमेश कौशिक ने सदस्यों से एसोसिएशन की मजबूती के लिए सदस्यता अभियान चला अधिक शिक्षकों को जोडऩे का आग्रह किया। 
राज्य कोषाध्यक्ष जसबीर सैनी ने कहा कि एसोसिएशन जल्द ही प्रदेश में जिन ब्लॉक व जिलों में कार्यकारिणी का गठन नहीं हुआ, वहां कार्यकारिणी गठित करेगी। इस मौके पर सूबे सिंह श्योराण, बलजीत सिंह, गिरीराज, विजयपाल यादव, राजकुमार धीमान, प्यारेलाल, अमर सिंह, स्वतंत्र शर्मा, रामप्रकाश और सुमिंद्र शर्मा मौजूद रहे।                                                  db

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.