भिवानी : हर साल देश में 11 नवंबर को अनूठे अंदाज में मनाने के लिए केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड एक पहल करने जा रहा है। बोर्ड इस दिन को हर साल राष्ट्रीय शिक्षा दिवस डे के रूप में मनाएगा। यही नहीं, इस दिन सीबीएसई से संबंधित स्कूलों में पहले शिक्षा मंत्री का बर्थ-डे स्कूलों में धूमधाम से मनाया जाएगा। साथ ही विभिन्न गतिविधियों का आगाज भी होगा। ऐसे कार्यक्रमों के आयोजन से जहां विद्यार्थी पहले शिक्षा मंत्री मौलाना अब्दुल कलाम आजाद के बारे में जानेंगे।
इस दिन को मनाने के लिए बोर्ड द्वारा सभी सीबीएसई स्कूलों को एक सरकुलर भी जारी किया गया है। सरकुलर के मिलते ही स्कूलों ने अभी से तैयारियां शुरू कर दी है। बोर्ड का उद्देश्य है कि विद्यार्थी स्वतंत्रता सेनानी अब्दुल कलाम आजाद के जीवन परिचय को जाने और उनके लक्ष्य कदम पर चलने के लिए प्रेरित हो। सरकुलर के मुताबिक एजुकेशन डे पर स्कूलों को साक्षरता और राष्ट्र के संबंध में सेमिनार, निबंध लेखन, कार्यशाला और रैली करवानी अनिवार्य होगी। वहीं इस दिन विद्यार्थियों को स्कूल प्रांगण में स्वच्छता का भी ख्याल रखना होगा।
स्कूलों को 7 नवंबर तक करना होगा आवेदन
हलवासिया विद्या विहार स्कूल के प्रबंधक शिव शंकर कसेरा के मुताबिक रीजनल राउंड में हिस्सा लेने के लिए स्कूलों द्वारा चयनित टीमों को 7 नवंबर तक सीबीएसई की वेबसाइट पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना होगा। साथ ही वे सभी छात्र व शिक्षक जिन्होंने सेनिटेशन या इनक्लूसिव एजुकेशन की दिशा में सकारात्मक प्रयास किए है। dj
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.