** रोहतक के जाट कॉलेज में व्हाट्सएप के जरिये मोबाइल पर मंगाए थे उत्तर
पानीपत : रविवार को हुई राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (नेट) का पेपर लीक हो गया। रोहतक में एक परीक्षार्थी को उत्तर सूची समेत गिरफ्तार किया गया जिससे प्रशासन में हड़कंप मच गया। बताया गया है कि आरोपी ने व्हाट्सएप के जरिए उत्तर सूची अपने मोबाइल पर मंगाई थी। पुलिस मामले से जुड़े अन्य लोगों के बारे में पता लगाने का प्रयास कर रही है। खास बात यह है कि परीक्षा केंद्रों पर मोबाइल या अन्य उपकरण ले जाने पर रोक थी। इसके बावजूद आरोपी कैसे मोबाइल अपने साथ ले गया, यह जांच का विषय है।
पुलिस प्रवक्ता वेद सिंह नैन ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर जाट कॉलेज में छापा मारकर नेट में बैठे सोनीपत जिले के कथूरा गांव निवासी मुख्तियार को गिरफ्तार कर लिया गया। उसने मोबाइल पर व्हाट्सएप के जरिए उत्तर सूची मंगाई थी। पुलिस आरोपी छात्र से पूछताछ कर प्रश्नपत्र लीक कराने वाले गिरोह तक पहुंचने का प्रयास कर रही है। बता दें कि इससे पहले रेलवे भर्ती की ग्रुप डी की परीक्षा और एसएससी की परीक्षा में भी रोहतक क्षेत्र के युवाओं की गिरफ्तारी हो चुकी है।
उधर, रोहतक में कड़ी सुरक्षा के बीच 52 केंद्रों पर 20 हजार अभ्यर्थियों ने नेट की परीक्षा दी। परीक्षा में नकल या किसी भी गड़बड़ी को रोकने के लिए सभी केंद्रों पर 104 पर्यवेक्षक तैनात किए गए थे। सुबह साढ़े 9 से 12 व दोपहर डेढ़ से शाम 4 बजे तक परीक्षा हुई। वहीं हिसार में सुबह के सत्र में 8013 और सायं के सत्र में 7960 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। गुजवि के कुलपति डॉ. आरएस शर्मा ने बताया कि विश्वविद्यालय में विभिन्न विषयों की नेट परीक्षा के लिए कुल 10277 विद्यार्थियों ने आवेदन किया था।
वहीं, कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के अंतर्गत बनाए गए 42 परीक्षा केंद्रों पर 9994 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी। परीक्षा के लिए 13071 विद्यार्थियों ने आवेदन किया था, लेकिन उसी स्तर पर अनुपस्थिति भी दिखाई दी। कुवि कुलसचिव डॉ. केसी रल्हाण और परीक्षा नियंत्रक डॉ. हुकम सिंह ने परीक्षा केंद्रों का दौरा किया। परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि कुवि ने परीक्षा के सफल आयोजन के लिए वरिष्ठ शिक्षकों का ऑब्जर्वर नियुक्त किया था। dj
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.