गोहाना : मुख्यमंत्री मनोहर लाल सरकार कर्मचारियों की लंबित पड़ी मांगों के संदर्भ में पहली बार उनसे वार्ता करने जा रही है। सीएम ने इस वार्ता के लिए हरियाणा के वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु को अधिकृत किया है। हरियाणा कर्मचारी महासंघ को 23 दिसंबर को दोपहर 2 बजे का निमंत्रण चंडीगढ़ में सचिवालय की 5वीं मंजिल के कमरा नम्बर 40 के लिए भेजा गया है।
हरियाणा कर्मचारी महासंघ के प्रदेश महासचिव वीरेन्द्र धनखड़ ने बताया कि वार्ता के लिए महासंघ की केन्द्रीय परिषद का प्रतिनिधिमंडल प्रदेशाध्यक्ष कंवर सिंह यादव के नेतृत्त्व में जाएगा। बातचीत 25-सूत्री मांग पत्र को ले कर होगी जिनमें मुख्य 4 मांगें हैं। ये मांगें पंजाब के समान वेतनमान, छठे वेतन आयोग की विसंगतियां दूर करना, निजीकरण और ठेका प्रथा समाप्त कर लाखों की संख्या में खाली पड़े पदों के लिए नियमित भर्ती करना तथा सभी कच्चे कर्मचारियों को तुरंत और बिना शर्त्त पक्का करना है। वीरेन्द्र धनखड़ ने उम्मीद जताई कि प्रदेश सरकार सकारात्मक दृष्टिकोण से बातचीत करेगी तथा कर्मचारियों की मांगों को स्वीकार करने के साथ तुरंत प्रभाव से लागू भी कर दिया जाएगा। hb
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.