** सरकार ने 23-24 दिसंबर और जिला प्रशासन ने 25 से 10 जनवरी तक लिया छुटि्टयों का फैसला
पंचकूला : पंचकूला में पड़ रही कड़ाके की ठंड को देखते हुए जिले के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में 23 दिसंबर से 10 जनवरी तक छुटि्टयां कर दी गई हैं। राज्य सरकार ने जहां 23 और 24 दिसंबर को पूरे राज्य के स्कूलों में छुटि्टयाें की घोषणा की है, वहीं पंचकूला प्रशासन ने 25 दिसंबर से 10 जनवरी तक जिले के सभी स्कूल बंद रखने का फैसला लिया है। हालांकि इससे पहले सोमवार को दिन में प्रशासन ने फैसला लिया था कि 23 और 24 दिसंबर को सभी स्कूल एक घंटा देरी से खुलेंगे और छुट्टी भी एक घंटा देरी से होगी। उसके बाद 25 दिसंबर से 10 जनवरी तक स्कूल बंद रहेंगे, लेकिन उसके बाद राज्य सरकार ने 23 और 24 दिसंबर को राज्य के सभी स्कूल बंद रखने के निर्देश जारी कर दिए।
डीसी विवेक अत्रेय ने बताया कि सुबह के समय तापमान में गिरावट को देखते हुए जिले के सभी स्कूलों में 23 दिसंबर से 10 जनवरी तक छुटि्टयां की गई हैं। उन्होंने बताया कि इससे पहले जिला प्रशासन ने 25 दिसंबर से 10 जनवरी तक स्कूल बंद रखने का फैसला किया था, जबकि 23 और 24 दिसंबर को स्कूलों के टाइम में एक घंटा बढ़ोतरी करने का फैसला लिया था, लेकिन राज्य सरकार की ओर से 23 और 24 दिसंबर को स्कूलों में छुटि्टयां करने के आदेश आने के बाद अब स्कूलाें की टाइमिंग में एक घंटे की बढ़ोतरी का फैसला वापस लेकर 23 दिसंबर से ही स्कूलों में छुट्टियां कर दी गई हैं। अब जिले के सभी स्कूल 23 िदसंबर से 10 जनवरी तक बंद रखे जाएंगे। गौरतलब है कि लोक सर्वहितकारी सोसायटी और कुछ अन्य संस्थाओं की ओर से ठंड के चलते स्कूलों मंे छुटि्टयां करने की मांग डीसी से की गई थी।
डीसी ऑफिस से भेजी जाएगी स्कूलों को सूचना
स्कूलों में छुटि्टयों संबंधी जिला प्रशासन के आदेशों के बारेमें अभी मेरे पास सूचना नहीं आई है। हो सकता है कि डीसी ऑफिस से सीधे ही स्कूल प्रबंधनों को सूचना भेजी जाए। -सावित्री सिहाग, जिला शिक्षा अधिकारी
क्या कहते हैं स्कूल प्रबंधन
"ठंड को देखते हुए स्कूलों की टाइमिंग पहले ही बढ़ा दी गई थी। जूनियर विंग्स की टाइमिंग सुबह 9 बजे से बढ़ाकर 10 बजे कर दी गई है। वहीं सीनियर विंग्स की टाइमिंग सुबह 8.15 से बढ़ाकर 9.15 कर दी गई है। रही बात स्कूल में छुट्टियों की तो जिला प्रशासन के निर्देश के अनुसार छुट्टियां भी कर दी जाएंगी।'' -- कृतसराय, प्रिंसिपल,सतलुज स्कूल
"सोमवार दोपहर तक हमारे पास जिला प्रशासन की ओर से कोई मेल या सूचना नहीं आई। अगर जिला प्रशासन द्वारा स्कूल की टाइमिंग या छुट्टियों को लेकर कोई निर्देश जारी किया जाता है तो उसे फॉलो किया जाएगा। फिलहाल स्कूल की टाइमिंग सुबह 8.45 से दोपहर 2.30 बजे तक है।'' --संजयसेठी, डायरेक्टर,ब्रिटिश स्कूल db
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.