भिवानी : प्रदेश के शिक्षा एवं परिवहन मंत्री रामबिलास शर्मा ने कहा कि वर्ष 2010 में भर्ती किए गए 1058 टीचरों के प्रमाणपत्रों की जांच का कार्य पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय के आदेशानुसार जल्द पूरा किया जाएगा। रविवार शाम करीब छह बजे विश्रमगृह पहुंचे राज्य शिक्षा एवं परिवहन मंत्री रामविलास शर्मा ने कहा कि उसी प्रदेश व देश का विकास संभव है, जिसकी जनता शिक्षित हो, इसलिए उनका प्रयास है कि गरीब से गरीब व्यक्ति के घर तक शिक्षा की अलख जगे। इसके लिए राज्य सरकार कारगर योजनाएं लागू करेगी।
इसके साथ ही प्रदेश सरकार संस्कृत को बढ़ावा देने के लिए कारगर कदम उठाएगी। उन्होंने कहा कि वर्ष 2010 में भर्ती किए गए 1058 जेबीटी टीचरों के मामले में पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय ने प्रमाणपत्रों की जांच कर योग्य उम्मीदवारों को नियुक्ति दिलाने के आदेश दिए हुए है। जिसके आधार पर प्रदेश सरकार प्रमाणपत्रों की जांच का कार्य जनवरी माह तक पूरा कर योग्य उम्मीदवारों की नियुक्ति का रास्ता साफ करेगी। dj
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.