.

.

Breaking News

News Update:

How To Create a Website

Thursday, 18 December 2014

बीईओ व प्रिंसिपल सस्पेंड

** शिक्षामंत्री ने पंचकूला स्कूल में अव्यवस्था मिलने पर फटकारा
चंडीगढ़ : शिक्षा मंत्री हरियाणा प्रो. राम बिलास शर्मा ने पंचकूला के सेक्टर 17 स्थित राजकीय उच्च विद्यालय का औचक निरीक्षण किया गया और यहां पर खामियों के दृष्टिगत स्कूल की पिं्रसीपल और खंड शिक्षा अधिकारी, पंचकूला को तत्काल निलंबित कर दिया। शिक्षा मंत्री ने स्कूल के दौरे के दौरान स्कूल के शौचालय, साफ-सफाई और अन्य व्यवस्था के बारे में निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि सरकारी स्कूलों के शिक्षकों को गैर सरकारी स्कूलों के शिक्षकों की अपेक्षा दुगना वेतन मिलता है। उन्होंने कहा कि गत दस सालों में सरकारी स्कूलों में बच्चों के दिमाग में ऐसी धारणा पैदा हो गई है और बच्चों को लगता है कि गैर-सरकारी स्कूलों में सरकारी स्कूलों की बजाए अधिक चमक-दमक व बेहतर व्यवस्था होती है। उन्होंने स्पष्ट किया कि सरकारी स्कूलों में उच्च योग्यता वाले शिक्षक कार्यरत हैं और बच्चों के दिमाग में गैर सरकारी स्कूलों के प्रति पैदा हुई गलत धारणा में परिवर्तन लाना होगा। यह तभी संभव होगा जब सरकारी स्कूलों के शिक्षक कड़ी मेहनत के साथ स्कूलों की व्यवस्था में सुधार लाएंगे। उन्होंने कहा कि इस स्कूल के शिक्षकों को यह भी नहीं पता कि स्कूल में बच्चों की कितनी संख्या है। मंत्री ने दौरे के दौरान निरीक्षण में काफी कमियां पाए जाने पर जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिये कि वे स्कूल के अन्य स्टाफ का स्पष्टीकरण लें। उन्होंने कहा कि राजकीय उच्च विद्यालय, सैक्टर 17 के स्कूल को दो मंजिला भवन बनाने की दिशा में विकसित किया जाएगा ताकि यहां पर पढने वाले बच्चों को किसी प्रकार की दिक्कत न आए।                                     db

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.