सोनीपत : वर्ष में 2 बार होने वाली शिक्षक पात्रता परीक्षा 2014 में एक बार भी नहीं हुई। बिना पात्रता परीक्षा के ही यह वर्ष गुजर गया। परीक्षा की तैयारी कर रहे युवाओं में मायूसी बढ़ती जा रही है क्योंकि फिलहाल इसको लेकर सरकार ने भी अपनी स्थिति स्पष्ट नहीं की है जिसको लेकर प्रदेशभर के युवाओं सहित जिले के हजारों भावी शिक्षक चिंतित हैं। जो युवा यह परीक्षा पहले पास कर चुके हैं वे भर्तियां न निकलने से परेशान हैं। बोर्ड सूत्रों की मानें तो वर्ष-2013-14 में होने वाली पात्रता परीक्षा अब वर्ष 2015 में आयोजित की जाएगी लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि अप्रैल से पहले ये परीक्षाएं करवाना अब संभव नहीं है।
पहले लोकसभा चुनाव और फिर विधानसभा चुनाव के कारण वर्ष 2014 में एक बार भी शिक्षक पात्रता परीक्षा आयोजित नहीं की जा सकी। हालांकि कई बार सुगबुगाहट आई कि परीक्षा आयोजित की जाएगी लेकिन पर्याप्त तैयारियों के अभाव में परीक्षाएं नहीं करवाई जा सकी। पिछले वर्ष प्रदेशभर से करीब 4 लाख परीक्षार्थियों से शिक्षक पात्रता परीक्षा दी थी। सोनीपत से भी करीब 25 हजार युवाओं ने परीक्षा दी थी लेकिन 5 फीसदी से कम रिजल्ट आने के कारण वंचित रह गए युवा फिर से तैयारियों में जुट गए थे। पूरा वर्ष तैयारी में जुटे युवाओं में फिलहाल यह अनिश्चितता बनी हुई है कि आखिर परीक्षा होगी भी या नहीं। pk
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.