यमुनानगर : हरियाणा राजकीय अध्यापक संघ का प्रतिनिधिमंडल जिला प्रधान उमेश प्रताप वत्स के नेतृत्व में प्रदेश के शिक्षा मंत्री रामविलास शर्मा से अध्यापकों की माँगों एवं शिक्षा में सुधार हेतु सुझावों के साथ मिला। शिक्षामंत्री रामविलास शर्मा ने विश्वास दिलाया कि हम अध्यापकों की समस्याओं को लेकर गंभीर हैं और शीघ्र ही इन्हें दूर करने का सार्थक प्रयास करेंगे।
शिक्षामंत्री को ज्ञापन के माध्यम से निम्न सुझाव एवं माँगें सौंपी गयीं। सभी प्रकार के पदोन्नति मामले हर वर्ष दिसंबर तक फाइनल हों और नये सत्र अप्रैल में सभी पदोन्नतियां लागू हों ताकि पद रिक्त न पड़े रहें। छह महीने से पीजीटी के पदोन्नत मामले निदेशालय में पड़े हुए हैं, सभी अध्यापकों के एसीपी मामले जिला स्तर पर ही अधिकृत की जायें, शारीरिक शिक्षक एवं कला अध्यापक का वेतनमान टीजीटी वर्ग में एक समान हो तथा नयी नियुक्ति भी बीए बीएड के समकक्ष हो, माध्यमिक विद्यालयों में हिन्दी एवं गणित विषयों के अध्यापक अलग होने चाहिए। अभी तक संस्कृत और विज्ञान विषय के अध्यापक इन विषयों को पढ़ाते हैं। एक्सग्रेसिया में परिवार के योग्य सदस्य को 1995 की भांति ही योग्यतानुसार नौकरी दी जाये। विद्यालयों को आवश्यकतानुसार अपग्रेड किया जाये। dt
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.