** पेशावर हमले के मद्देनजर गृह मंत्रालय ने स्कूलों से सुरक्षा मजबूत करने को कहा
नई दिल्ली : पाकिस्तान के पेशावर में एक सैन्य स्कूल पर हुए आतंकी हमले में स्कूली बच्चों की मौत ने भारत समेत पूरी दुनिया को हिलाकर रख दिया है। इस तरह का नृशंस हमला कहीं अपने देश में आतंकी न कर दें, इसे रोकने के लिए केंद्र सरकार ने अपनी तरफ से पूरी तैयारी शुरू कर दी है। इसी के मद्देनजर गृह मंत्रालय ने देशभर के सभी स्कूलों को सुरक्षा मजबूत करने के लिए सख्त दिशा-निर्देश जारी किए हैं। इन व्यापक निर्देशों में आतंकी हमला होने पर क्या करें और क्या न करें की जानकारी दी गई है। इन निर्देशों में स्कूल के चारों ओर मजबूत कंक्रीट की दीवार बनाने, तीन से चार गेट होने, सीसीटीवी कैमरे लगाने और साथ ही 24 घंटे सुरक्षा गार्डों की तैनाती की बात कही गई है।
सूत्रों ने बताया कि मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) के तहत जारी निर्देशों में बताया गया है कि स्कूल के बाहर बच्चों का अपहरण होने की स्थिति में क्या किया जाए। साथ ही गोलीबारी होने, हथियारबंद आतंकियों के स्कूल में घुस आने और बच्चों-शिक्षकों को बंधक बनाए जाने की स्थिति में क्या किया जाए। स्कूलों से कहा गया है कि इस प्रक्रिया की मॉक ड्रिल कराई जाए और आतंकी हमले के खिलाफ खुद को तैयार रखा जाए। स्कूल गेट पर फोन और बाउंड्री पर सीसीटीवी की उपलब्धता, गार्ड्स के बीच वॉकी-टॉकी संपर्क को भी जरूरी बताया गया है
ये हैं दिशानिर्देश
- स्कूलों में चारों ओर मजबूत कंक्रीट की दीवार हो, तीन से चार गेट होने चाहिए
- हर गेट पर कम से कम तीन गार्ड 24 घंटे तैनात रहें
- पुलिस कंट्रोल रूम और स्थानीय पुलिस स्टेशनों के टेलीफोन नंबर लिखे हों
- स्कूल के चारों ओर समुचित रोशनी का प्रबंध हो
- स्कूल की दीवारों पर लोहे की ग्रिल से तारबंदी हो ताकि कोई शख्स दीवार फांद कर अंदर न आ सके
- स्कूल की दीवार के साथ सीसीटीवी लगाए जाएं और परिसर के अंदर भी इन्हें लगाया जाए
- सीसीटीवी कैमरों की रिकॉर्डिंग कम से कम तीन दिन तक सुरक्षित रखी जाए
- सीसीटीवी प्रणाली अलार्म को स्कूल के गेटों से जोड़ा जाए au
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.