करनाल : मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर ने कहा कि अफसरों की आदत कुछ बिगड़ी हुई है। उसे सुधारना है। जब तक अफसरों की आदत में सुधार नहीं हो जाता, तब काम सही प्रकार से नहीं हो सकते। सीएम रविवार को सेवा भारती के कार्यक्रम में भाग लेने आए थे।
उन्होंने कहा कि अफसर अपने आपको अधिकारी समझें। वे आमजन की सेवा भाव से सेवा करें, उनके कार्य करें। अगर वे ऐसा नहीं करते तो उन्हें एक स्थान से दूसरे स्थानों पर जाने के लिए तैयार रहना चाहिए। अच्छी व्यवस्था बनाने के लिए अधिकारियों की बिगड़ी आदत ठीक करना है। खट्टर ने कहा कि जब वे अपने बारे में यह सुनते हैं कि बड़े ईमानदार सीएम हैं, तो अजीब लगता है और दुख भी होता है। यह सामान्य बात होनी चाहिए और सबके साथ जुड़ी होनी चाहिए। जो ईमानदारी से अपना काम नहीं करता, उन्हें चिन्हित करना है। प्रधानमंत्री से बड़ा कोई आदर्श नहीं है। नेता, कार्यकर्ताओं को नहीं अफसरों को भी उनके आदर्शों से प्रेरित होना है। db
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.