चंडीगढ़ : ऑलइंडिया स्टेट गवर्नमेंट एंप्लाइज फेडरेशन का 15वां राष्ट्रीय सम्मेलन शनिवार से जीरकपुर में शुरू होगा। तीन दिन तक चलने वाले सम्मेलन में देशभर से करीब 2000 कर्मचारी प्रतिनिधि शामिल होंगे। इनके साथ ही नेपाल, बांग्लादेश और श्रीलंका से भी कर्मचारी प्रतिनिधियों को सम्मेलन में बुलाया गया है। इस फेडरेशन में करीब 80 लाख कर्मचारी सदस्य हैं।
अखिल भारतीय राज्य कर्मचारी महासंघ के सहायक महासचिव सुभाष लांबा ने बताया कि सम्मेलन में केंद्र सरकार की ओर से श्रम कानूनों में किए जा रहे संशोधनों और सरकारी विभागों में आउटसोर्सिंग नीति लागू करने का विरोध किया जाएगा। राष्ट्रव्यापी आंदोलन की घोषणा भी की जा सकती है।
सम्मेलन में शनिवार को खुले सत्र में राज्यसभा सांसद एवं मजदूर नेता तपन सेन, केंद्रीय कर्मचारी नेता एमएस राजा समेत कई नेता विचार व्यक्त करेंगे। दूसरे दिन कामकाजी महिलाओं के लिए विशेष सत्र होगा। db
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.