समालखा : जीटी रोड स्थित गुरु रविदास पब्लिक स्कूल में रविवार को हरियाणा अनुसूचित जाति राजकीय अध्यापक संघ की प्रदेश स्तरीय एक बैठक हुई जिसकी अध्यक्षता संघ संरक्षक बलजीत दहिया ने की। बैठक में जहां मौजूदा सरकार को प्रमोशन में आरक्षण बहाल करने को लेकर चेताया, वहीं कांग्रेस सरकार को जमकर कोसा गया। इस दौरान संघर्ष की नीति पर भी विचार विमर्श किया गया।
संघ के प्रदेश महासचिव चंद्रमोहन ने कहा कि प्रमोशन में आरक्षण को लेकर गेंद अब सरकार के हाथ में है। पिछली सरकार ने जो कमियां छोड़ी हैं, उसे ठीक कर जो पी राघवेंद्र राव कमेटी बनाई गई थी, उसकी रिपोट को न्यायालय में पेश कर जल्द प्रमोशन में आरक्षण दें। उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार से हमें बहुत उम्मीद है। उन्होंने कहा कि यदि सरकार हमारी मांग को अनसुना करती है तो सरकार पर दबाव बनाना जरूरी हो जाएगा। इसके लिए वे गांव -गांव जाकर समाज के लोगों को जागृत करके हजारों पदों का खाली बैकलाग पूरा करवाने, कच्चे कर्मचारियों में एससी आरक्षण कोटा व शिक्षा के गिरते स्तर आदि को लेकर पूरे राज्य में जन जागरण अभियान चलाएंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश के सभी कमीश्नरियों से जत्थे निकलेंगे, जो सभी जिलो से होते हुए करनाल में समाप्त होंगे ओर इसके बाद 8 फरवरी को करनाल में ही एक विशाल रैली होगी। dt
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.