चंडीगढ़ : शारीरिक शिक्षा अध्यापक संघ ने शारीरिक शिक्षकों की समस्याओं के समाधान के लिए विभाग के प्रधान सचिव के पास दस्तक दी है। पीटीआइ को मास्टर ग्रेड देने के हाईकोर्ट के आदेश लागू करने की मांग समेत अन्य समस्याएं हल नहीं होने पर शारीरिक शिक्षकों ने शिक्षा मंत्री से मिलने का एलान किया है। शारीरिक शिक्षा अध्यापक संघ के प्रधान राजेश ढांडा के नेतृत्व में प्रधान सचिव टीसी गुप्ता से मिले प्रतिनिधिमंडल ने उन्हें शारीरिक शिक्षकों की समस्याओं से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि जो पीटीआइ मौलिक मुख्य अध्यापक की योग्यता रखता है, उसे हंिदूी व संस्कृत अध्यापक की तरह पदोन्नति दी जानी चाहिए। स्वास्थ्य एवं शारीरिक शिक्षा विषय को कक्षा छह से कक्षा 12 तक अनिवार्य करने की मांग करते हुए प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि इस विषय की पाठ्य पुस्तकें हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी द्वारा जारी की जाएं। dj
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.