पंचकूला : अन्न-जल त्यागअपनी मांगों को लेकर डेढ़ माह से धरने पर बैठे लैब सहायकों की तबीयत बिगड़ती जा रही है। सोमवार को तीन सहायकों की अचानक तबीयत खराब हो गई। इन्हें उपचार के लिए सेक्टर 6 के जनरल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
वहीं, सीएम के ओएसडी ने लैब सहायकों को सोमवार को मुख्यमंत्री के साथ मीटिंग का आश्वासन दिया था, जो लॉलीपॉप साबित हुआ। सोमवार को जब सीएम से मिलने लैब सहायक गए तो उन्होंने बुधवार का टाइम दे दिया। सरकार द्वारा मांग माने जाने केे बाद शनिवार से कई सहायकों ने जल भी त्याग दिया। प्रधान सन्नी ने बताया कि लैब सहायकों की तबीयत बिगड़ रही है, सरकार पर कोई असर नहीं हो रहा। धरना स्थल पर कोई सुविधा नहीं है।
713 सहायकों को नहीं किया था शामिल
पिछली सरकार द्वारा 4 कंपनियों के माध्यम से स्कूलों में टीचरों को रखा गया था, उन्हें 117 रुपए प्रतिदिन के हिसाब से वेतन मिल रहा है। संघ में 713 सदस्य है, पिछली सरकार ने 3335 लैब सहायकों में से 2622 को शिक्षा विभाग में समायोजित कर दिया था। सरकार ने 713 सहायकों को छोड़ दिया था। उनकी मांग है कि इन्हें भी समायोजित किया जाए। db
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.