लोहारू : शिक्षा एवं संस्कृति न्यास ने शिक्षा के विषय पर विचार संगोष्ठि का आयोजन किया गया। इसमें भाजपा के वरिष्ठ नेता विजय शेखावत ने कहा कि स्कूल स्तरीय पाठ्य पुस्तकों मेें पाश्चात्य आधारित तथा विवादित पाठ पिछली व्यवस्थाओं का देन रही हैं। पहली से 12वीं तक बच्चों को इतिहास और अंग्रेजी साहित्य के पाठ भारतीय गौरवगाथाओं को महापुरुषों से संबंधित पढाए जाएं, न कि पाश्चात्य संस्कृति की गुणगान में। खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में आयोजित हुई इस विचार संगोष्ठि में अतिथि शिक्षाविद् नरेंद्र सिंह रावल मौजूद थे। खंड शिक्षा अधिकारी नौरंगलाल यादव ने अध्यक्षीय भाषण में सभी शिक्षकों को आत्मचिंतन करना चाहिये।
उन्होंने कहा कि सेमेस्टर प्रणाली और आरटीई नियम ने हरियाणा में शिक्षा का बंटाधार कर डाला है। इसलिए सरकार को पांचवीं और आठवीं में शिक्षा बोर्ड लागू करने चाहिए तथा हर कक्षा में उत्तीर्ण और अनुत्तीर्ण का सिस्टम लागू किया जाए। dt
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.