** कुरुक्षेत्र के सांसद राजकुमार सैनी ने कहा, एसोसिएशन कामचोर कर्मचारियों को देती है सरंक्षण
कुरुक्षेत्र : सांसद राजकुमार सैनी कर्मचारियों के खिलाफ दिए अपने बयान पर कायम ही नहीं वे इससे एक कदम और आगे बढ़ गए हैं। सोमवार को प्रेसवार्ता में एक सवाल के जवाब में उन्होंने प्रदेश की कर्मचारी एसोसिएशनों को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि कामचोर कर्मचारी एसोसिएशन बनाते हैं और ये एसोसिएशन कामचोर और निठल्ले कर्मचारियों को संरक्षण प्रदान करती हैं।
सांसद रविवार को सुशासन दिवस को मनाने के लिए अधिकारियों की बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। पत्रकारों ने सांसद से उनके कर्मचारियों के बारे में पहले दिए बयान के बारे में पूछा था। सांसद ने कहा कि वे अपने पहले दिए बयान पर कायम हैं। प्रदेश में केवल निठल्ले और कामचोर कर्मचारी ही यूनियनों का झंडा उठाकर सड़कों पर प्रदर्शन करते हैं। इससे साफ हो जाता है कि यूनियन कामचोर कर्मचारियों को संरक्षण दे रही है। उन्होंने कहा कि नियमित कर्मचारियों से ज्यादा अस्थायी कर्मचारी काम करते हैं और जनता की समस्याओं व सरकार के आदेशों की पालन करने में ज्यादा तवज्जो देते हैं। उन्हांेने कहा कि स्कूलों व अस्पतालों में अधिकारियों की निठल्लेपन की पोल अभी हाल में ही शिक्षा मंत्री व स्वास्थ्य मंत्री ने खोली है। इन महकमों में पक्के अधिकारी व कर्मचारी काम करने की बजाय ड्यूटी से जी चुराने में ज्यादा ध्यान देते हैं। अस्पतालों में मरीज व स्कूलों में बच्चे इधर-उधर भटकते हैं, उनकी सुध लेने वाला कोई नहीं है। सांसद ने कहा कि राज्य सरकार के हर महकमे के पास केवल कर्मचारियों को वेतन देने का ही बजट है। विकास कायरें पर खर्च करने के लिए बजट की भी कमी है, इसलिए कर्मचारियों को अपनी सोच बदलनी होगी। dj
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.