चंडीगढ़ : हरियाणा में अध्यापकों के तबादले परीक्षाओं के बाद होंगे। शिक्षा मंत्री राम बिलास शर्मा ने कहा कि 134-ए के तहत गरीब आदमी के बच्चों के दाखिले को सुनिश्चित किया जाएगा। परीक्षाओं के बाद अध्यापकों के तबादलों पर विचार किया जाएगा क्योंकि परीक्षा परिणाम का मुद्दा अध्यापकों की एसीआर से जुड़ता है। उन्होंने कहा कि आगामी दिनों में हर जिले में एक-एक मॉडल स्कूल बनाया जाएगा, जिसमें सभी विषयों के गुणवत्ता वाले अध्यापक लगाए जाएंगे। महिलाओं की शिक्षा पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। अच्छे संस्कार एवं संस्कृति की शिक्षा प्रणाली लागू की जाएगी। स्कूलों में अच्छे इंन्फ्रास्ट्रक्चर और अध्यापक नियुक्त किए जाएंगे।
शिक्षा मंत्री ने कहा कि पिछली सरकारों के कार्यकाल में शिक्षा का व्यापारीकरण हुआ। सरकारी स्कूलों में अनुसूचित जाति-जनजाति, गरीब व मजदूर वर्ग के लोगों के बच्चे ही आते थे। लोगों में एक धारणा बन गई थी कि निजी स्कूलों में अच्छी पढ़ाई होती है, लेकिन प्रदेश सरकार इस धारणा को बदलने के लिए उच्च क्वालिटी की शिक्षा लागू करने को वचनबद्ध है। au
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.