चंडीगढ़ : हरियाणा लोक सेवा आयोग द्वारा की जा रही 1647 असिस्टेंट
प्रोफेसरों (कॉलेज कैडर) की भर्ती प्रक्रिया में हिंदी के 112 असिस्टेंट
प्रोफेसरों की भर्ती के फाइनल रिजल्ट पर पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने रोक
लगा दी है। पेपर लीक होने का हवाला देते हुए इसके लिए याचिका दायर की गई
थी। इसके साथ ही हरियाणा सरकार और आयोग को नोटिस जारी कर 10 जुलाई तक जवाब
देने के लिए कहा है। याची राजीव व 20 अन्य की तरफ से दायर याचिका में कहा
गया है कि आयोग ने असिस्टेंट प्रोफेसर के 1647 पदों के लिए विज्ञापन जारी
किया था। इसमें से 112 पद हिंदी के असिस्टेंट प्रोफेसर के थे। इसके लिए
याचियों ने आवेदन किया था। परीक्षा वाले दिन परीक्षा केंद्र से एक युवक को
गिरफ्तार किया गया था और उसके खिलाफ एफआइआर भी दर्ज की गई थी। इस दौरान यह
सिद्घ हो गया था कि परीक्षा का पेपर लीक हुआ है। बावजूद इसके मेरिट सूची
जारी की गई। अब इंटरव्यू आरंभ शुरू होने जा रहा है, जो गलत है। याची ने
हाईकोर्ट से अपील की कि इस मामले में कोर्ट संज्ञान ले और परीक्षा फिर से
लेने के आदेश दिए जाएं।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.