जींद : हरियाणा मास्टर वर्ग एसोसिएशन की जिला पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं की बैठक जाट धर्मशाला में हुई। इसमें गोहाना में प्रस्तावित राज्य कार्यकारिणी के चुनाव तथा शिक्षकों व छात्रों के मुद्दे पर चर्चा हुई।
शिक्षक व छात्रों के मुद्दे व पुस्तकों की अभी सप्लाई न होने के मामले पर गंभीरता से चर्चा की गई। इस दौरान अध्यापक व छात्र अनुपात शिक्षा के मौलिक अधिकार के अनुसार दृढ़ता से 1:25 लागू कराने का संकल्प लिया। राज्य कार्यकारिणी का चुनाव 20 अक्टूबर को गोहाना में कराया जाएगा। बैठक में 2008 के बाद प्राध्यापक पदों पर पदोन्नति न करने पर शिक्षा विभाग व सरकार के प्रति रोष जताया तथा मांग की गई कि अध्यापन विषय की शर्त तुरंत हटाकर प्राध्यापक पदोन्नति की जाए।
इन मुद्दों को भी उठाया
बैठक में निदेशालय स्तर पर अटके पड़े शिक्षकों के एसीपी मामलों पर गंभीरता से चर्चा की तथा ये शक्तियां जिला स्तर पर देने की मांग की। प्रदेश अध्यक्ष रमेश मलिक व मुख्य संरक्षक सतपाल बूरा ने कहा कि एसोसिएशन हाई स्कूल मुख्य अध्यापकों की पदोन्नति के लिए गंभीरता से प्रयासरत हैं तथा शीघ्र इसके सुखद परिणाम आने की संभावना है। उन्होंने कहा कि मिडिल स्कूल मुख्याध्यापकों को डीडी पावर के आदेश जारी होने में हो रही देरी वास्तव में चिंता का विषय है, लेकिन आगामी दो सप्ताह में यह कार्य संपन्न हो जाएगा। उन्होंने बताया कि राज्य कार्यकारिणी का चुनाव 20 अक्टूबर को गोहाना में होगा। db
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.