** ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों का पास प्रतिशत-63.01%
** शहरी क्षेत्र के पास हुए- 60.59 %
भिवानी : हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी द्वारा सितंबर व अक्टूबर में संचालित की गई दसवीं व बारहवीं कक्षा की परीक्षाओं के नियमित परीक्षार्थियों की प्रथम सेमेस्टर, रि-अपीयर, अंक सुधार व अतिरिक्त विषय परीक्षा के स्वयंपाठी परीक्षार्थियों का परिणाम बुधवार को घोषित किया जा रहा है। बारहवीं कक्षा में जहां 62.25 फीसद बच्चे पास हुए हैं, वहीं दसवीं कक्षा में 58.90 फीसद छात्र ही पास हो पाए हैं।
यह परिणाम बुधवार दोपहर 12 बजे के बाद से बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू.बीएसईएच.ओआरजी.आइएन पर जाना जा सकता है। यह पहला अवसर है, जब अक्टूबर में सम्पन्न हुई परीक्षाओं का परिणाम 28 दिन में ही घोषित किया जा रहा है। शिक्षा बोर्ड के सचिव अशोक कुमार शर्मा ने बताया कि बारहवीं कक्षा के प्रथम सेमेस्टर परीक्षा के नियमित परीक्षार्थियों का परिणाम 62.25 फीसद तथा स्वयंपाठी का परिणाम 35.54 फीसद रहा है।
यह परिणाम बुधवार दोपहर 12 बजे के बाद से बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू.बीएसईएच.ओआरजी.आइएन पर जाना जा सकता है। यह पहला अवसर है, जब अक्टूबर में सम्पन्न हुई परीक्षाओं का परिणाम 28 दिन में ही घोषित किया जा रहा है। शिक्षा बोर्ड के सचिव अशोक कुमार शर्मा ने बताया कि बारहवीं कक्षा के प्रथम सेमेस्टर परीक्षा के नियमित परीक्षार्थियों का परिणाम 62.25 फीसद तथा स्वयंपाठी का परिणाम 35.54 फीसद रहा है।
लड़कियों ने मारी बाजी
परीक्षा में लड़कियों ने लड़कों से 13.92 फीसद ज्यादा पास प्रतिशतता देकर बढ़त हासिल की है।
इस परीक्षा में बैठे विद्यार्थी : 2,62,913
पास हुए :1,63,660
परीक्षा में लड़के बैठे :1,50,396
पास हुए : 84,664
लड़कों का पास प्रतिशत : 56.29
लड़कियां परीक्षा में बैठी :1,12,517
पास हुई :78,996
लड़कियों का पास प्रतिशत :70.21 dj
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.