हिसार : गुजवि के ए ग्रेड का फैसला 11 राज्यों के प्राध्यापकों की टीम करेगी। इसमें हरियाणा का कोई भी प्राध्यापक शामिल नहीं होगा। टीम में हर विषय के विशेषज्ञ शामिल होंगे जो हर विभाग में आधा घंटा अवश्य लगाएंगे।
डीन एकेडमिक अफेयर्स और नैक को-आर्डिनेटर प्रो. एमएस तुरान ने बताया कि 11 सदस्य टीम जांच के लिए पहुंचेगी। इसमें एक राज्य से एक प्राध्यापक होगा। टीम 3 से 6 दिसंबर तक गुजवि का दौरा कर रिपोर्ट तैयार करेगी। टीम में गुजरात, पंजाब, तमिलनाडु, मणिपुर, वेस्ट बंगाल, तेलंगाना, कर्नाटक सहित 11 राज्यों के विशेषज्ञ आएंगे। नैक की टीम को लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है। उनके स्वागत व तैयारी के लिए 15 कमेटी बनाई है। हर कमेटी की जिम्मेवारी अलग-अलग हैं। विभाग में जाने के बाद कई मुद्दे पर जांच होगी। टीम के सदस्य एक विभाग में कम से कम 30 मिनट रुकेंगे। इस दौरान विभागाध्यक्ष विभाग की जानकारी देगा और दौरा करवाएगा। विश्वविद्यालय की तरफ से नैक टीम के आगमन को लेकर भवन का रंग रोगन, फुटपाथ बनवाना, सड़क निर्माण आदि के आदेश दे दिए हैं। dj
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.