अम्बाला : कैबिनेटमंत्री अनिल विज ने सरकारी नौकरी में इंटरव्यू सिस्टम को खत्म करने की वकालत की है। उन्होंने इशारा दिया कि आने वाले समय में सरकार इस पर गंभीरता से विचार करके प्रदेश के युवाओं को तोहफा दे सकती है।
कैट में स्वर्णकार सभा द्वारा आयोजित स्वागत समारोह में विज ने कहा कि पिछली सरकार के दौर में कुछ इलाकों के ही युवक युवतियों को नौकरियों में प्राथमिकता दी गई। इस मुख्य वजह रहा खामी पूर्ण इंटरव्यू सिस्टम। हुड्डा राज में नौकरियों की दुकानें खुली हुईं थीं। खुलेआम नौकरियों को बोलियां लगाई गईं। भाजपा सरकार हुड्डा सरकार के दौरान हुए कामों की समीक्षा करेगी।
इसीमुद्दे पर विनोद शर्मा ने छोड़ी थी कांग्रेस:
नौकरियोंमें उत्तरी हरियाणा के युवकों की अनदेखी के चलते ही अम्बाला सिटी के पूर्व विधायक विनोद शर्मा ने कांग्रेस का दामन छोड़ दिया था। इसके बाद उन्होंने अपनी अलग जनचेतना पार्टी भी बना ली और विधानसभा चुनावों में इस मुद्दे को आधार भी बनाया। खट्टर सरकार पुलिस भर्ती में इंटरव्यू सिस्टम पहले ही खत्म कर चुकी है। अब सिर्फ शारीरिक लिखित परीक्षा की प्रक्रिया ही बची है।
"इंटरव्यू प्रणाली योग्य उम्मीदवारों के साथ धोखा है। भाजपा यदि इस दूषित प्रक्रिया को खतम करने की बात कर रही है तो यह सराहनीय है। इससे सिस्टम में पारदर्शिता आएगी। हमें लगता है हम अपने उद्देश्य में कामयाब हो जाएंगे।"--विनोदशर्मा, पूर्वविधायक, अम्बाला सिटी db
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.