चंडीगढ़ : पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के निर्देश के बाद प्रदेश सरकार ने इसी साल 30 अगस्त को हरियाणा स्कूल एजुकेशन एक्ट के नियम 134-ए के तहत गरीब और बीपीएल परिवारों के 7 हजार बच्चों का लर्निंग लेवल असेस्टमेंट टेस्ट लिया था लेकिन अभी तक उनका परिणाम घोषित नहीं किया।
इन बच्चों को निजी स्कूलों की 10 फीसदी सीटों पर मुफ्त दाखिला मिलना है।इस मुद्दे पर कानूनी लड़ाई लड़ने वाले संगठन दो जमा पांच मुद्दे जनआंदोलन के संयोजक सतबीर हुड्डा ने सरकार से यह रिजल्ट जल्द से जल्द घोषित करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि यह परीक्षा स्कूल शिक्षा बोर्ड ने ली थी लेकिन इसका नतीजा शिक्षा विभाग को घोषित करना है। बोर्ड रिजल्ट बनाकर विभाग को भिजवा चुका है लेकिन विभागीय अधिकारी इसे जारी नहीं कर रहे। हुड्डा ने कहा कि शिक्षा विभाग के कुछ अफसर गरीब बच्चों का हक मार रहे हैं जो बर्दाश्त नहीं होगा। यदि जल्दी ही परिणाम घोषित नहीं किया गया तो उनके संगठन के सदस्य इन अफसरों का घेराव करेंगे। db
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.