सिरसा : चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय ने विद्यार्थियों की मांग और प्राचार्यों की गुजारिश को स्वीकार करते हुए परीक्षाओं को निर्धारित तिथि को दस दिन बाद शुरू किए जाने का फैसला किया है। अब सीडीएलयू की ओर से स्नातक और स्नातकोत्तर स्तरीय परीक्षाएं इसी माह से आयोजित की जाएंगी। स्नातक स्तरीय परीक्षाएं 29 नवंबर तो स्नातकोत्तर स्तरीय परीक्षाएं 6 दिसंबर से शुरू होंगी। सूत्रों के अनुसार सीडीएलयू की ओर से परीक्षाओं की तिथियों में बदलाव किया गया है। नई योजना के अनुसार अब स्नातक स्तरीय परीक्षाएं आगामी 29 नवंबर से शुरू होंगी जबकि स्नातक स्तरीय परीक्षाएं आगामी माह 6 दिसंबर से। इससे पहले स्नातक स्तरीय परीक्षाएं 19 नवंबर से शुरू की जानी थी। लेकिन राजकीय नेशनल कॉलेज के विद्यार्थियों ने प्रिंसिपल के माध्यम से सीडीएलयू को पत्र भेजा। पत्र में कहा गया कि इस बार चुनाव तथा अन्य गतिविधियों के कारण पढ़ाई में बाधा उत्पन्न हुई है।
गलत रोल नंबर लिखा तो होगा 100 रुपये जुर्माना
उत्तर पुस्तिका के दूसरे पेज पर परीक्षा से संबंधित नियम व शर्ते लिखी होती हैं लेकिन परीक्षा के दौरान समय की इतनी किल्लत होती है कि विद्यार्थी इन नियम-शर्तो कोच्अच्छी तरह पढ़ भी नहीं पाते। नियम-शर्तो को अच्छी तरह पढ़कर भविष्य में ध्यान रखा जा सकता है। dj
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.