इंद्री : 'बेटीबचाओ, बेटी पढ़ाओ' अभियान के तहत प्रदेश सरकार ने लड़कियों की शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए स्कूलों को नकद राशि का पुरस्कार देने का निर्णय लिया है। जिला स्तर पर पुरस्कार के तहत पांच स्कूलों को एक-एक लाख रुपए प्रति वर्ष मिलेगा।
परिवहन, खाद्य एवं पूर्ति पर्यटन राज्यमंत्री कर्णदेव कांबोज ने बताया कि पुरस्कार उस स्कूल प्रबंधन समिति को दिया जाएगा, जो प्राथमिक स्कूल के आस-पास की 100 प्रतिशत लड़कियों को स्कूल में दाखिला दिलवाएगी। उनकी प्रथम वर्ष में उपस्थित सुनिश्चित रखेगी। इसी प्रकार एक लाख रुपए का पुरस्कार उस स्कूल प्रबंधन समिति को दिया जाएगा, जो पांचवीं में पढ़ रही लड़कियों को हाई स्कूल में छठी कक्षा में दाखिला दिलाएगी। दो पुरस्कार उस हाई स्कूल की प्रबंधन समिति को दिया जाएंगे, जो कक्षा आठ में पढ़ रही लड़कियों को कक्षा नौंवी में शत प्रतिशत दाखिला सुनिश्चित करेंगी। एक लाख रुपए का पुरस्कार उस सीनियर सेकेंडरी स्कूल की प्रबंधन समिति को दिया जाएगा, जो 10वीं में पढ़ रही सभी लड़कियों को 11वीं में दाखिला सुनिश्चित करेंगी। db
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.