चंडीगढ़ : सरकार के सभी मिनिस्ट्रियल स्टाफ कर्मचारी मांगों को लेकर 26 को जेल भरो आंदोलन करेगा। आंदोलन का ऐलान ऑल इंडिया स्टेट गवर्नमेंट एंप्लाइज फेडरेशन और हरियाणा सर्व कर्मचारी संघ ने किया है। इनके साथ ही रोडवेज कर्मचारियों ने भी अपनी बकाया चल रही मांगों को लेकर 23 मार्च के बाद आंदोलन करने की चेतावनी दी है। ये चाहते हैं कि सरकार 15 मार्च तक उनके मांग पत्र पर कार्रवाई शुरू करे।
हरियाणा मिनिस्ट्रियल स्टाफ एसोसिएशन के महासचिव सतीश सेठी ने कहा कि पंजाब के बराबर वेतनमान दिए जाने की मांग को लेकर कांग्रेस सरकार के खिलाफ 4 साल तक लड़ाई लड़ी थी। तब चुनाव के कुछ दिन पहले तत्कालीन सरकार ने 1 नवंबर, 2014 से कर्मचारियों को यह वेतनमान देने का कैबिनेट में फैसला किया था। चुनाव घोषणा पत्र में वादा करने के बावजूद भाजपा सरकार ने जी. माधवन कमेटी बनाकर इस मुद्दे को लटका दिया है। जबकि प्रदेश के सभी मंत्री और विधायक खुद पंजाब के बराबर वेतन-भत्ते ले रहे हैं।
अध्यापक संघ भी लेगा हिस्सा
जींद : हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ संबद्ध सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा 26 फरवरी को जेल भरो आंदोलन में बढ़ चढ़कर भाग लेगा। जिला प्रधान चांद बहादुर ने कहा कि 5 दिसंबर 2014 के राष्ट्रीय प्रतिरोध दिवस के तहत संसद के समक्ष देश के अलग-अलग राज्यों में विरोध प्रदर्शनों के बावजूद वर्तमान सरकार बड़े पूंजीपतियों के हक में श्रम कानूनों में बदलाव करने टैक्सों में भारी छूट देने से पीछे नहीं हट रही है। सरकार ने लगातार रेलवे, बैंक, बीमा, टेलीकॉम, बिजली, प्रतिरक्षा क्षेत्रों में एफडीआई को बढ़ावा देने पर आमादा है। इसके विरोध में हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ भी अखिल भारतीय सरकारी कर्मचारी महासंघ सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा के आह्वान पर जेल भरो आंदोलन में भाग लेगा। इसकी तैयारियों को लेकर कल रविवार को स्थानीय अक्षर भवन में जिला कार्यकारिणी की बैठक होगी
रोडवेज कर्मी 23 मार्च को कर सकते हैं आंदोलन का ऐलान:
जींद : हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ संबद्ध सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा 26 फरवरी को जेल भरो आंदोलन में बढ़ चढ़कर भाग लेगा। जिला प्रधान चांद बहादुर ने कहा कि 5 दिसंबर 2014 के राष्ट्रीय प्रतिरोध दिवस के तहत संसद के समक्ष देश के अलग-अलग राज्यों में विरोध प्रदर्शनों के बावजूद वर्तमान सरकार बड़े पूंजीपतियों के हक में श्रम कानूनों में बदलाव करने टैक्सों में भारी छूट देने से पीछे नहीं हट रही है। सरकार ने लगातार रेलवे, बैंक, बीमा, टेलीकॉम, बिजली, प्रतिरक्षा क्षेत्रों में एफडीआई को बढ़ावा देने पर आमादा है। इसके विरोध में हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ भी अखिल भारतीय सरकारी कर्मचारी महासंघ सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा के आह्वान पर जेल भरो आंदोलन में भाग लेगा। इसकी तैयारियों को लेकर कल रविवार को स्थानीय अक्षर भवन में जिला कार्यकारिणी की बैठक होगी
रोडवेज कर्मी 23 मार्च को कर सकते हैं आंदोलन का ऐलान:
इधर, ऑल हरियाणा रोडवेज वर्कर्स ज्वाइंट एक्शन कमेटी ने परिवहन मंत्री रामबिलास शर्मा से उनकी पुरानी मांगों पर 15 मार्च तक बातचीत का सिलसिला शुरू करने को कहा है। कमेटी के वरिष्ठ सदस्य दलबीर किरमारा ने बताया कि अगर सरकार ने 15 मार्च तक उनकी मांगों पर सकारात्मक रुख नहीं दिखाया तो कुरुक्षेत्र में 23 मार्च को कार्यकर्ता सम्मेलन बुलाकर बड़े आंदोलन की घोषणा कर दी जाएगी। db
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.