चंडीगढ़ : चंडीगढ़ में नये शिक्षण सत्र से स्कूल समय के दौरान कोचिंग नहीं चलेगी। चंडीगढ़ प्रशासन और कोचिंग संस्थानों के बीच बुधवार को इस पर सहमति बन गयी। इस मामले में संघ शासित चंडीगढ़ पहला राज्य होगा जहां स्कूल टाइमिंग के दौरान कोचिंग संस्थान बंद रहेंगे और शहर के तमाम कोचिंग इंस्टीट्यूट पर स्कूल टाइमिंग में धारा 144 लगी रहेगी।
स्कूल टाइमिंग में स्टूडेंट्स के स्कूलों की जगह कोचिंग संस्थानों में क्लास अटेंड करने की अनुमति न देने पर अड़े प्रशासन के फैसले से नाराज कोचिंग संस्थान संचालकों ने थोड़ी ना नुकुर के बाद अंतत: स्कूल टाइमिंग में कोचिंग क्लासेज न लगाने पर सहमति दे दी। बीते सप्ताह प्रशासन की ओर से कोचिंग संस्थानों की टाइमिंग पर नियंत्रण और कोचिंग कैंपसों में आवाजाही पर निगरानी के आदेश जारी होने के बाद से आंदोलित शहर की कोचिंग सेंटरों के शिक्षक एवं प्रबंधकों ने उपायुक्त मोहम्मद शाइन से मिलकर कोचिंग संस्थानों पर प्रशासनिक दखल पर एतराज जताया।
बैठक के बाद अंतत: कोचिंग संस्थानों के प्रतिनिधि आगामी सत्र से नयी व्यवस्था लागू करने पर सहमत हो गए। इसके साथ ही कोचिंग शिक्षकों ने मांग रखी कि अभी तक कोचिंगों में पढ रहे स्टूडेंट्स के लिए अचानक नई व्यवस्था में ढलना असंभव है क्योंकि बोर्ड की परीक्षा में केवल 12 दिन बाकी है। इस पर उपायुक्त महोम्मद शाइन ने कोचिंग सेंटर प्रबंधकों एवं शिक्षकों को राहत देते हुए अगले सत्र तक स्कूल टाइमिंग में कोचिंग सेंटर के संचालन के लिये मंजूरी दे दी है। dt
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.