** रोहतक में बैठक 24 को, नहीं मिली इंटरव्यू की तारीख
लोहारू : 'सीएम बननेके बाद मनोहर लाल खट्टर ने अनशन पर बैठे पात्र जेबीटी पात्रों को एक माह में न्याय दिलाने की बात कहकर जूस पिलाया था। लेकिन सवा महीने बाद भी हालात वही हैं। अब जेबीटी पात्र होली का त्योहार काली होली के रूप में मनाएंगे। इसके लिए 24 फरवरी को रोहतक की छोटूराम धर्मशाला में दोपहर एक बजे राज्यस्तरीय बैठक होगी।'
यह बात पात्र जेबीटी शिक्षक संघ के प्रधान संजय तालू प्रांतीय प्रेस प्रवक्ता रामभगत तोमर ने शनिवार को पत्रकारों से बातचीत में कहीं। तालू ने बताया कि 2014 में प्रदेशभर के 1750 पात्र जेबीटी ने आवेदन किया था, जिन्हें अभी तक इंटरव्यू के लिए नहीं बुलाया गया। 13 जनवरी को पंचकूला में सीएम ने धरने पर बैठे शिक्षकों को जूस बर्फी खिलाकर अनशन तुड़वाया था। पिछली सरकार ने हाईकोर्ट के आदेशों की अवमानना करते हुए उन्हें शिक्षक भर्ती से वंचित कर दिया था। विधानसभा चुनाव में भाजपा को खुला समर्थन दिया था। अब सरकार बनने के बावजूद भी उन्हें न्याय के लिए पंचकूला में धरने पर बैठना पड़ा। उन्होंने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर हमारी मांगों पर जल्द ही गौर नहीं दिया गया तो दोबारा आंदोलन शुरू करेंगे।
सोनीपत में कैबिनेट मंत्री कविता जैने से मिले
सोनीपत : रोजगार को लेकर चिंता में पड़े जेबीटी शनिवार को सेक्टर 15 में कैबिनेट मंत्री कविता जैन से उनके आवास पर मिले। यहां उन्होंने भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष राजीव जैन को ज्ञापन सौंपा। टीचरों ने कहा कि वे 15 साल से सेवाएं दे रहे हैं, लेकिन हालात अभी भी उनके लिए सुरक्षित नहीं हैं। भर्ती से संबंधित एक मामला पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय में विचाराधीन है। ज्ञापन के माध्यम से शिक्षकों ने मंत्री से जेबीटी के हित में नीति बनाकर कोर्ट में पेश करने की मांग की है। db
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.