** अदायगी न करने पर समझौता शर्तो के उल्लंघन के तहत होगी कार्रवाई
चंडीगढ़ : हरियाणा के सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूलों में तैनात कंप्यूटर लैब सहायकों का वेतन न देने के कारण शिक्षा निदेशालय की निगाह निजी कंपनियों पर टेढ़ी हो गई है। सेकेंडरी शिक्षा महानिदेशक ने कंपनियों को फटकार लगाते हुए सहायकों को आठ महीने से रुका वेतन एक माह के अंदर अदा करने के निर्देश देते हुए कहा है कि ऐसा नहीं करने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। निदेशालय ने वेतन न देने को समझौता शर्तो का उल्लंघन माना है।
सेकेंडरी शिक्षा महानिदेशक एमएल कौशिक ने कंपनियों को जारी नोटिस में चेताया है कि वेतन न देने की स्थिति में टेंडर निरस्त करने की कार्रवाई भी की जा सकती है। स्कूलों में तैनात 713 लैब सहायकों के कामकाज ठप कर हड़ताल पर बैठने का स्कूल शिक्षा विभाग ने कड़ा संज्ञान लिया है। महानिदेशक ने निजी कंपनियों को सहायकों की एमआइएस (मंथली इनफार्मेशन सिस्टम) रिपोर्ट जल्द भेजने के लिए कहा है। अगर सहायक रिपोर्ट देने में सहयोग नहीं करते हैं तो रिपोर्ट स्कूल प्रिंसीपल से प्राप्त कर निदेशालय को भेजनी होगी।
कंपनियों को जारी नोटिस में आठ महीने से वेतन न देने का कारण भी पूछा गया है। महानिदेशक ने स्कूल प्रिंसिपल को भी निर्देश दिए गए हैं कि वे एक सप्ताह के भीतर 713 लैब सहायकों की एमआइएस रिपोर्ट बिना ओवर राइटिंग व कटिंग के निदेशालय को भेजें ताकि आवश्यक कार्रवाई की जा सके। महानिदेशक एमएल कौशिक ने बताया कि एचसीएल इनफो सिस्टम ने 390, सन मीडिया ने 110 व एवरऑन एजुकेशन ने 213 स्कूलों में लैब सहायक नियुक्त किए हैं। कंपनियां इन्हें बीते कई महीनों से वेतन नहीं दे रही हैं। इससे सहायक हड़ताल पर हैं और विभाग को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जल्द वेतन न दिया गया तो टेंडर शर्तो के मुताबिक कार्रवाई करेंगे। dj
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.