चंडीगढ़ : प्रदेश में बच्चों के एजुकेशनल लेवल के असेसमेंट के लिए मार्च में मंथली परीक्षा ली जाएगी। यह परीक्षाएं पहली क्लास से ली जाएंगी।
प्रदेश के मुख्य सचिव डीएस ढेसी की अध्यक्षता में यहां सर्व शिक्षा अभियान की कार्यकारी समिति की 39वीं बैठक के दौरान यह फैसला लिया गया। बैठक के दौरान सर्व शिक्षा अभियान के तहत चल रहे स्कूलों के कामकाज की भी समीक्षा की गई। बैठक के दौरान बताया गया कि राज्य में सर्व शिक्षा अभियान पर इस साल 919 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। इस दौरान मुख्य सचिव ने एजूकेशन के लेवल को सुधारने के लिए जिलावार आंकड़ों की समय-समय पर पड़ताल किए जाने के निर्देश दिए ताकि जिस भी स्थान पर कोई कमी मिले तो उसे तुरंत दूर किया जा सके।
इसके अतिरिक्त उन्होंने सर्व शिक्षा अभियान की नियमित रूप से त्रैमासिक बैठकें भी बुलाने के निर्देश दिए। ढेसी ने सभी जिलों के अतिरिक्त उपायुक्तों को सर्वशिक्षा अभियान के तहत उनकी जिम्मेवारियों की भी याद दिलाई। db
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.