रोहतक : सालभर से नौकरी के लिए भटक रहे पोस्ट ग्रेजुएट टीचरों को जल्द नियुक्ति मिलेगी। मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने शिक्षा विभाग को नियुक्ति करने के निर्देश दे दिए हैं। साथ ही इसकी एक प्रति पीजीटी अनुभवी अध्यापक संघ को भेजी गई है। इसके चलते प्रदेश के 1080 पीजीटी लाभांवित होंगे।
संघ के प्रधान मंजीत सिंह ने बताया कि सीएम के निर्देश के बाद संघ द्वारा शिक्षा सदन पर होने वाले धरने को फिलहाल निरस्त कर दिया गया है। अगर शिक्षा विभाग ने इसके बाद भी भर्तियां नहीं कीं, तो शिक्षक इस बार सड़क पर उतरेंगे।
सीएम विंडो पर अपडेट
पीजीटी शिक्षकों ने भर्ती को लेकर सीएम विंडो पर शिकायत दर्ज कराई थी। 29 दिसंबर 2014 को शिकायत देने के बाद सीएम कार्यालय से स्कूल एजूकेशन डिपार्टमेंट के एडमिनिस्ट्रेटिव सेक्रेटरी को शिकायत भेजी गई। इसके बाद आठ जनवरी को शिकायत शिक्षा विभाग के डायरेक्टर सेकेंडरी के पास पहुंची। इसके करीब एक माह बाद विभाग ने पांच फरवरी को जवाब भेजा गया, जिसको संज्ञान में लेते हुए सीएम कार्यालय ने 16 फरवरी को नियुक्ति के निर्देश जारी किए। ये पूरा अपडेट सीएम विंडो पर नजर आया। db
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.