कुरुक्षेत्र : जाट धर्मशाला में सोमवार को नियमित करने और कई अन्य मांगों को लेकर गेस्ट टीचरों की प्रदेश स्तरीय मीटिंग का आयोजन किया गया। इस अवसर पर हरियाणा अतिथि अध्यापक संघ के राज्य प्रधान राजेन्द्र शास्त्री ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने विधानसभा चुनाव से पहले अपने घोषणा पत्र में गेस्ट टीचरों को नियमित करने का वायदा किया था। सत्ता में आने के बाद 4 महीनों में बीजेपी उन्हें नियमित करने का वायदा पूरा करना तो दूर, कोर्ट के सहारों से गेस्ट टीचरों को हटाने में लगी हुई है। उन्होंने कहा कि एक तरफ तो शिक्षामंत्री व मुख्यमंत्री गेस्ट टीचरों को नियमित करने का वायदा कर रहे हैं, वहीं दूसरी और लगातार गेस्ट टीचरों को हटाने का काम कर रहे हैं। बीजेपी सरकार बनते ही पहले 193 उसके बाद 325 गेस्ट टीचरों को बिना किसी सूचना के हटा दिया। इतना ही नहीं 12 मई से पहले 719 में से बचे हुए गेस्ट टीचरों को भी हटाने की तैयारी है। एक तरफ तो न हटाने की बात कही जा रही है, वहीं दूसरी तरफ शिक्षा सदन में एडजस्टमेंट के लिए जाने वाले अध्यापकों की फाइलें उनके सामने ही फेंकी जा रही है। जो धोखा है। दिल्ली में केजरीवाल सरकार सभी कच्चे कर्मचारियों को पक्का करने में लगे हुए है। लगता है सरकार की मनसा कोर्ट ऑफ़ कंटेम्प्ट की तारीख 12 मई से पहले सभी गेस्ट टीचरों को हटाने में जुटी है।
नियमित होने तक आर-पार के आंदोलन की घोषणा
प्रदेश के मीडिया प्रभारी अजय लोहान ने बताया कि अगर सरकार ने जल्द ही गेस्ट टीचरों से नियमित करने का वायदा पूरा नहीं किया तो वे आर-पार की लड़ाई लड़ने को मजबूर होंगे। सभी गेस्ट टीचर 1 मार्च को सभी 90 विधायकों का घेराव कर ज्ञापन सौपेंगे। 8 मार्च सभी जिला मुख्यालयों पर प्रदर्शन करते हुए जिला उपायुक्त को ज्ञापन सौपेंगे। 9 मार्च को सीएम विंडो पर शिकायत देंगे। इसके बावजूद भी समाधान नहीं हुआ तो आंदोलन और तेज करेंगे। dt
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.