चंडीगढ़ : प्रदेश के सरकारी स्कूलों में कार्यरत शिक्षकों के जायज मुद्दों को शिक्षा निदेशालय बेवजह लंबे समय तक नहीं लटका सकेगा। स्कूल शिक्षा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव टीसी गुप्ता ने निदेशालय के उच्च अधिकारियों को शिक्षकों की समस्याएं समयबद्ध तरीके से निपटाने के निर्देश दिए हैं।
शिक्षकों की मांगों संबंधी फाइलों को लटकाने पर दोषी अधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई है। बीते दिनों अतिरिक्त मुख्य सचिव ने प्राइमरी व हाई स्कूलों के शिक्षक संगठनों से अलग-अलग वार्ता की थी। इस दौरान उन्होंने शिक्षकों की समस्याएं जानने के साथ ही शिक्षा का स्तर सुधारने को लेकर भी विस्तार से चर्चा की। शिक्षकों ने समस्याओं के लंबे समय से लंबित होने का ठीकरा निदेशालय के अधिकारियों पर फोड़ा था। इसके साथ ही शिक्षकों को विश्वास में लिए बिना भी शिक्षा नीतियां बनाने की बात उठी। अतिरिक्त मुख्य सचिव टीसी गुप्ता ने वार्ता के दौरान राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ व हरियाणा मास्टर वर्ग एसोसिएशन के पदाधिकारियों को उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया था। गुप्ता ने मौलिक शिक्षा महानिदेशक सुभाष चंद्रा और सेकेंडरी शिक्षा महानिदेशक एमएल कौशिक को शिक्षकों के मांग पत्र अपनी टिप्पणी सहित कार्रवाई के लिए भेज दिए हैं। हरियाणा मास्टर वर्ग एसोसिएशन के अध्यक्ष रमेश मलिक और राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष विनोद ठाकरान का कहना है कि अतिरिक्त मुख्य सचिव शिक्षा का स्तर सुधारने को लेकर गंभीर हैं। dj
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.