चंडीगढ़ : प्रदेश के सरकारी स्कूलों में तैनात लैब सहायक मुख्यमंत्री निवास का घेराव करने में विफल रहे। पुलिस की आंखों में धूल झोंक कर काफी संख्या में वे निवास के पास तो पहुंच गए लेकिन सुरक्षा कर्मियों की मुस्तैदी के कारण घेराव नहीं कर पाए। मुख्यमंत्री निवास की सुरक्षा में तैनात पुलिस कर्मियों ने लैब सहायकों को निवास से पचास मीटर पहले ही रोक दिया। मुख्यमंत्री से मिलने पर अड़े सहायक सड़क पर ही धरने पर बैठ गए। यातायात बाधित होने पर उन्हें समझाकर पार्क में बिठाया गया।
दो घंटे तक पार्क में डटे रहने पर एक बजे मुख्यमंत्री मनोहर लाल के ओएसडी जवाहर यादव से सहायकों की मीटिंग कराई गई। यादव ने उन्हें आश्वस्त किया कि सरकार उनकी मांगों पर गंभीरता से विचार कर रही है। सोमवार को उनकी बैठक स्कूल शिक्षा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव टीसी गुप्ता से करा दी जाएगी। dj
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.