गुड़गांव : केंद्र प्रदेश सरकार द्वारा शुरू किए गए बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ मुहिम के तहत स्थानीय शिक्षा विभाग बेटियों को पढ़ाने की मुहिम चलाएगा। इसके लिए जिला शिक्षा अधिकारियों ने टीचर्स को दिशा-निर्देश दिए हैं कि वे ऐसी लड़कियों की पहचान करें जो किसी भी कारण से पिछले कुछ सालों में पढ़ाई छोड़ दी है। इन लड़कियों को एक बार फिर स्कूल में एडमिशन दिया जाएगा।
यह जानकारी जिला शिक्षा अधिकारी डॉ. मनोज कौशिक ने दी। किसी भी कारण से स्कूल छोड़ने वाली लड़कियों को पढ़ाई करने का एक मौका दिया जा रहा है। इसके लिए जो लड़कियां इच्छुक हैं, वे सीधे उनसे भी संपर्क कर सकती हैं और नजदीक के राजकीय स्कूलों में भी वे संपर्क कर सकती हैं। उन्होंने बताया कि घरेलू परेशानियों और मजबूरियों के कारण हर साल काफी लड़कियां पढ़ाई छोड़ जाती हैं। इसके अलावा उन्होंने बताया कि इस मुहिम के तहत शादी-शुदा लड़कियों को भी पढ़ाई का मौका है। वे भी स्कूलों में एडमिशन ले सकती हैं। वैसे तो 18 वर्ष से कम शादी करने पर रोक है लेकिन किसी कारण जिन लड़कियों की शादी जल्दी हो गई और वे पढ़ाई करने की इच्छुक हैं तो वे भी इस मौके का फायदा उठा सकती हैं। इसके तहत टीचर्स को ऑफर है कि जो स्कूल छोड़ने वाली सबसे अधिक लड़कियों दोबारा स्कूल में एडमिशन कराएंगी, उन्हें प्रोत्साहित भी किया जाएगा। db
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.