** गलत तरीके से हटाए गए फैसले के खिलाफ आर-पार की लड़ेंगे लड़ाई
मंडी अटेली : मेवात में कार्यरत जिला महेन्द्रगढ़ भिवानी जिले के कार्यमुक्त किए गए गेस्ट टीचर 22 फरवरी को शिक्षा मंत्री के महेंद्रगढ़ आवास का घेराव करेंगे।
इस संबंध में हटाए गए 174 अतिथि अध्यापकों ने शुक्रवार अटेली की नई अनाज मंडी में बैठक भी की। अतिथि अध्यापक संघर्ष समिति के प्रधान मनोज यादव की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में 22 फरवरी को शिक्षा मंत्री रामबिलास के आवास का घेराव करने का निर्णय लिया। प्रधान मनोज कुमार ने सरकार के इस फैसले को एक विभागीय लापरवाही बताया 174 परिवारों को बेघर करने का जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा कि गलत तरीके से हटाये गए फैसले के खिलाफ आर-पार की लड़ाई लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि सभी अध्यापक पूर्ण योग्यता रखते है। वे पिछले दस सालों से विभाग को लगातार सेवा देते रहे है। उन्होंने कहा कि उनके साथ इतना बड़ा अन्याय करने के बाद भी क्षेत्र के विधायक मंत्री उनकी बात को सुनने का तैयार नहीं है। बीईओ कार्यालय झिरका की लापरवाही का खामियाजा भुगत रहे है। उनका दोष होने पर भी यहां के जनप्रतिनिधि कोई ठोस आश्वासन नहीं दे रहे। उन्होंने कहा कि उनको हटाने का तर्क दिया जा रहा है कि उनकी नियुक्ति पत्र में बीईओ का हस्ताक्षर होकर बाबू के हस्ताक्षर है। उन्होंने कहा कि उन्हें कार्यालय में नियुक्ति पत्र मिला था। हमें इसके बारे में क्या पता कि बीईओ का हस्ताक्षर है या अन्य के, जबकि मोहर भी शिक्षा अधिकारी की लगी हुई है। उनकी नियुक्त बीईओ की बिना अनुमति हुई है तो बीईओ ने उनकी सेलरी कैसे निकाल दी। स्कूल मुख्याध्याक ने उन्हें कैसे स्कूल में ज्वाइंनिंग करवानी। उनके साथ घोर अन्याय किया जा रहा है। रविवार सुबह 9 बजे महेन्द्रगढ बस स्टैंड के निकट पार्क में एकत्रित होकर शिक्षा मंत्री के आवास का घेराव करेंगे। db
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.