फतेहाबाद : शिक्षा विभाग किसी प्रकार की गड़बड़ी से बचने के लिए हाईटेक हो रहा है। अब स्कूलों को भी इस श्रेणी में लाया जा रहा है। इसकी शुरुआत विभाग प्राथमिक स्कूलों के परीक्षा परिणाम से कर रहा है। शिक्षा विभाग ने सभी जिला मौलिक शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे फरवरी माह में होने वाली मूल्यांकन परीक्षा का परिणाम ऑनलाइन करें। जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी डॉ यज्ञदत्त वर्मा का कहना है कि शिक्षा विभाग द्वारा इसी माह के मूल्याकंन परीक्षा का परिणाम 27 फरवरी को देने को कहा है। उन्हे आदेश मिलने के बाद उन्होंने यह सूचना प्राइमरी स्कूलों के मुखिया को भेज दे दी है। राजकीय प्राथमिक पाठशालाओं का परीक्षा परिणाम 27 फरवरी तक ऑनलाइन करना होगा। सभी स्कूल मुखियाओं को परिणाम तैयार करके शिक्षा विभाग की बेवसाइट पर डालना होगा। dj
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.