हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की 4 मार्च से शुरू हो रही दसवीं और बारहवीं कक्षाओं की परीक्षाओं को लेकर बोर्ड ने परीक्षा केंद्र और परीक्षाओं के लिए शिक्षकों की ड्यूटियां तय कर दी हैं। परीक्षाओं के लिए विद्यालय में कार्यरत अध्यापकों प्रवक्ताओं की परीक्षा ड्यूटी बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है।
बोर्ड के सचिव पंकज ने बयान में बताया कि सभी संबंधित विद्यालय अपने स्टॉफ की ड्यूटियां 'स्कूल लॉगइन' के माध्यम से डाउनलोड कर लें। जिनकी परीक्षाओं में ड्यूटी लगी है उनको हर अवस्था में कार्यभार मुक्त करना सुनिश्चित करना होगा। इस बारे में सभी विद्यालयों के मुखियाओं को एसएमएस द्वारा भी सूचित कर दिया गया है।
वेबसाइट पर ही स्वयंपाठी परीक्षार्थियों के रोल नंबर
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा सेकेंडरी सीनियर सेकेंडरी परीक्षाओं से संबंधित सभी स्वयंपाठी परीक्षार्थियों के अनुक्रमांक सोमवार से बोर्ड की वेबसाइट www.bseh.org.in पर उपलब्ध करवा दिए गए हैं। स्वयंपाठी परीक्षार्थियों को बोर्ड कार्यालय द्वारा डाक के माध्यम से अनुक्रमांक नहीं भेजे जाएंगे। परीक्षार्थियों को वेबसाइट से रोल नंबर लेने होंगे। dbpnpt
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.