प्रदेश के बाहर के टीचर भी कर सकते हैं आवेदन
एसीएस
पीके दास ने बताया कि इस डिजिटल प्लेटफार्म से रिटायर टीचर को रखने में
पूरी पारदर्शित बरती जाएगी। आवेदन करना आसान प्रक्रिया है। प्रदेश या बाहरी
और निजी स्कूलों के रिटायर टीचर भी आवेदन कर सकते हैं। सभी अपने जिलों में
मेरिट के आधार पर स्कूल चुन सकते हैं। पोर्टल पर खाली पदों की भी जानकारी
दी जाएगी। सेवानिवृत्त शिक्षकों का एक पैनल उपलब्ध होगा, जिससे पूरे वर्ष
अध्यापकों की उपलब्धता बनी रहेगी।
इतनी जल्दी में क्यों है सरकार : राकेश ढुल
इधर,
यूथ फॉर चेंज के प्रदेश अध्यक्ष राकेश ढुल ने कहा कि सरकार नियमित भर्ती
कर ठेके पर रिटायर टीचर रख रही है। इसके लिए कितनी जल्दी हो रही है। आवेदन
आने शुरू हुए हैं। इससे पहले ही फंड भी जारी कर दिया गया है। ढुल ने कहा कि
ऐसा लगता है कि यह सरकार भी हुड्डा सरकार की तरह सरकारी कर्मचारियों को घर
वापस भेजना नहीं चाह रही है। इससे युवाओं के रोजगार की संभावना कम होती जा
रही है।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.