चंडीगढ़ : प्रदेश के सरकारी स्कूलों की कंप्यूटर लैब आने वाले दिनों में सौर ऊर्जा से
चला करेंगी। राज्य सरकार सभी सरकारी स्कूलों की छतों पर सौर पैनल स्थापित
करेगी। यही नहीं, सभी स्कूलों में रिवर्स ओस्मोसिस (आरओ) सिस्टम लगाने का
निर्णय भी लिया गया है। विद्यार्थियों को इससे आवश्यक खनिजों से युक्त
स्वच्छ पेयजल मिलेगा। यह सुविधा पहले शहरी स्कूलों में होगी और अगले वर्ष
से गांवों के स्कूलों में भी आरओ स्थापित होंगे।
केंद्र सरकार की योजनाओं की समीक्षा को लेकर मंगलवार को यहां सीएम मनोहर
लाल खट्टर की अध्यक्षता में हुई बैठक में ये निर्णय लिए गए। बैठक में वित्त
मंत्री कैप्टन अभिमन्यु व जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी राज्य मंत्री डॉ.
बनवारी लाल भी मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.