** रिटायरमेंट आयु बढ़ाने पर कई राय सामने आने से दुविधा में कमेटी
चंडीगढ़ : हरियाणा में रिटायरमेंट आयु 58 साल से बढ़ाकर 60 साल करने के
सरकार के फैसले का इंतजार कर रहे सरकारी कर्मचारियों को बुधवार को भी
निराशा हाथ लगी। वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु की अध्यक्षता में हुई
कैबिनेट सब कमेटी की बैठक में रिटायरमेंट आयु बढ़ाने पर कोई फैसला नहीं
लिया जा सका। हालांकि सब कमेटी की मंशा रिटायरमेंट आयु बढ़ाने और रिटायर्ड
कर्मचारियों को फिर से रोजगार देने की है। वित्त मंत्री के कार्यालय में
हुई बैठक में स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज नहीं आए, लेकिन सामाजिक न्याय एवं
अधिकारिता राज्य मंत्री कृष्ण कुमार बेदी तथा मुख्य सचिव डीएस ढेसी के साथ
चर्चा हुई। रिटायरमेंट आयु बढ़ाने पर दो राय कैबिनेट सब कमेटी के सामने आई
हैं। सरकारी कर्मचारी आयु बढ़ाने के हक में हैं, नई नौकरियों की बाट जोह
रहे युवा इसके खिलाफ हैं। वित्त मंत्री ने बताया कि कैबिनेट सब कमेटी की
अगली और आखिरी बैठक अब 12 जुलाई को होगी, जिसमें अंतिम फैसला लेकर सरकार को
मंजूरी के लिए प्रस्ताव भेज दिए जाएंगे।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.