चंडीगढ़ : प्रदेश की 13 वीं विधानसभा का पहला सत्र सोमवार से शुरू होने जा रहा है। तीन दिन तक चलने वाले सत्र के पहले दिन की कार्यवाही दोपहर बाद दो बजे से चलेगी। विधानसभा का नजारा बदला-बदला होगा। विपक्ष में सबसे पीछे बैठती चली आ रही भाजपा सत्ता पक्ष की सीटों पर होगी, जबकि विपक्ष की भूमिका निभा रहा इनेलो फिर से विपक्ष में ही बैठा नजर आएगा। कांग्रेस विधायक उन सीटों पर बैठे नजर आएंगे, जहां भाजपा विधायक बैठते थे। नई भाजपा सरकार का यह पहला सत्र है। इसलिए विपक्ष कदम-कदम पर उसके मुश्किलें खड़ी करने की कोशिश करेगा। भाजपा टिकट पर जीत कर विधानसभा पहुंचे बहुत से विधायकों को संसदीय कार्यप्रणाली का अनुभव नहीं है।
हालांकि भाजपा के पास स्पष्ट बहुमत है और उसे चार निर्दलीय सहित एक बसपा विधायक का भी समर्थन हासिल है। इससे भाजपा की स्थिति सदन में मजबूत रहने वाली है, लेकिन इनेलो और कांग्रेस के जुबानी हमलों का जवाब सरकार किस अंदाज में देती है, इस पर सबकी निगाहें टिकी रहेंगी। dj
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.