चंडीगढ़ : प्रदेश में भाजपा सरकार के सत्ता संभालने से गेस्ट टीचर्स को भी अच्छे दिन आने की उम्मीद दिखाई दे रही है। शिक्षा मंत्री प्रो. रामबिलास शर्मा के उनके प्रति उदार रवैये ने हौसले और बढ़ा दिए हैं। पूर्व सरकार के समय भी प्रो. रामबिलास शर्मा गेस्ट टीचर्स के हक की आवाज बुलंद करते रहे हैं और अब खुद शिक्षा मंत्री बनने पर उन्होंने शिक्षकों को जल्द ही नियमित करने का आश्वासन दिया है। इतना ही नहीं शिक्षा मंत्री अवैध तरीके से नियुक्ति पाने वाले गेस्ट टीचर्स को बर्खास्त करने के शिक्षा विभाग के फैसले पर भी रोक लगा चुके हैं।1गेस्ट टीचर्स को सोमवार से शुरू होने जा रहे विधानसभा सत्र से भी खासा उम्मीदें हैं कि इसके तत्काल बाद 5 नवंबर को होने वाली कैबिनेट मीटिंग में उनके नियमितीकरण को लेकर भी निर्णय लिया जा सकता है। गेस्ट टीचर्स बीते दिनों महेंद्रगढ़ में शिक्षा मंत्री प्रो. रामबिलास को बधाई देने पहुंचे थे। इस दौरान शिक्षकों ने उन्हें पूर्व किए गए वादों को भी याद दिलाया।
हरियाणा अतिथि अध्यापक संघ के प्रदेश संयोजक राजेंद्र शास्त्री व सदस्य धर्मबीर कौशिक का कहना है कि पूर्व सरकार उन्हें बेहतर करने का आश्वासन ही देती रही, लेकिन किया कुछ भी नहीं। न तो उन्हें तीन वर्षीय नियमितीकरण नीति में शामिल किया, न ही समान काम, समान वेतन नीति के तहत लाया। अब उन्हें भाजपा सरकार से काफी उम्मीदें हैं।
गेस्ट टीचर्स एक नजर में
- कुल संख्या लगभग चौदह हजार
- स्कूलों में नियुक्ति 2005 से 2007 के बीच
- अनुबंध पर आए 1 अप्रैल 2009 से
- स्वीकृत पदों के विरुद्ध नियुक्तियां, सभी शर्ते पूरी
- 2009 में उठी पहली बार नियमित करने की मांग
- अब तक कर चुके 40 से अधिक राज्य स्तरीय आंदोलन
- 6 से 24 फरवरी तक तीन दर्जन से अधिक गेस्ट टीचर्स ने एक साथ जंतर-मंतर पर किया आमरण अनशन
- नियमित होने पर वेतन में पांच से नौ हजार के बीच इजाफा और सभी सरकारी सुविधाएं। dj
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.