** 29 नवंबर को स्नातक और 6 दिसंबर को स्नातकोत्तर की परीक्षाएं होंगी शुरू
सिरसा : सीडीएलयू ने स्नातक और स्नातकोत्तर की परीक्षाओं की तिथियों में बदलाव का फैसला लिया है। नई डेटशीट के अनुसार स्नातक की परीक्षांए 29 दिसंबर से शुरू होगी। जबकि स्नातकोत्तर की परीक्षाएं 6 दिसंबर से।
सीडीएलयू के इतिहास में पहली बार स्नातक और स्नातकोत्तर की परीक्षाओं में बदलाव किया गया है। विधानसभा चुनावों में प्राध्यापकों की ड्यूटियां और पहली बार अक्टूबर में एक सप्ताह की छुटिट्यों होने के कारण विद्यार्थियों की पढ़ाई बाधित हुई थी। दूसरा पहली बार सीडीएलयू में यूथ फेस्टिवल शुरू हुआ जिसका समापन 12 को होने जा रहा है। इससे भी छात्रों के पढ़ाई प्रभावित हुई। परीक्षाएं पहले 19 नवंबर से थी। पढाई बाधित होने के कारण नेशनल गर्ल्स कॉलेज की करीब 400 छात्राओं ने परीक्षांए रद्द करने की मांग की। इसके लिए वीसी और कंट्रोलर को ज्ञापन भी सौंपा गया। विद्यार्थियों के भविष्य को देखकर सीडीएलयू की परीक्षा शाखा ने सोमवार को परीक्षाओं की तिथियां में बदलाव का फैसला लिया। स्नातक की परीक्षांए दस दिन और स्नातकोत्तर की परीक्षाएं एक सप्ताह देरी से लेने का फैसला किया।
ईमेल से मिलेगी डेटशीट
सभी कॉलेजों में बुधवार शाम तक डेटशीट ईमेल के माध्यम से भेजी जाएगी। प्रथम, तृतीय, पांचवें और सातवें और नौंवें सेमेस्टर की परीक्षाओं की तिथियों में बदलाव किया गया है। सीडीएलयू ने परीक्षाओं के लिए 23 परीक्षा केंद्र बनाए है।
हर बार नहीं बदलेंगी तिथियां
"चुनाव और यूथ फेस्टिवल के कारण पहली और अंतिम बार ही सीडीएलयू की तिथियों में बदलाव किया गया है। स्नातक के परीक्षा 29 नंवबर और स्नातकोत्तर की परीक्षाएं 6 दिसंबर से शुरू होगी।'' -- प्रवीण अगमकर, परीक्षाकंट्रोलर, सीडीएलयू। db
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.