बहादुरगढ़ : प्रदेश में झज्जार के नव चयनित जेबीटी पात्र अध्यापकों ने शुक्रवार को बहादुरगढ़ के ताऊ देवी लाल पार्क में एक बैठक की। इसमें उन्होंने अपनी भर्ती को लेकर मंथन किया। साथ ही रविवार 15 फरवरी को रोहतक की छोटूराम धर्मशाला में होने वाली प्रदेश स्तरीय बैठक में शामिल होने का निर्णय लिया।
जिले के प्रधान नरेन्द्र कुमार की अध्यक्षता में शांति पूर्ण बैठक हुई और अध्यापकों ने अपने विचार रखे। धर्मवीर सैनी ने कहा कि अध्यापकों ने शपथ पत्र दिया हुआ है कि जब तक वेरिफिकेशन नहीं होती तब तक वे बिना वेतन के पढ़ाने को तैयार है सरकार उन्हे नौकरी दे। अब सरकार देर कर रही है। जिससे कुछ अध्यापक ओवर ऐज हो रहे है। किसी के एचटेट की समय सीमा खत्म हो रही है। अगर सरकार ने कोई और बहाना बनाया और जल्द से जल्द ज्वाइनिंग नहीं दी तो सरकार के खिलाफ पूरे हरियाणा के सभी नव चयनित अध्यापक एक प्रदेश स्तरीय आंदोलन करेगे। विनोद वत्स ने कहा कि नव चयनित अध्यापक बेरोजगारी और महगाई की मार झेल रहे है। एक तरफ तो सरकार शिक्षा को बढ़ावा देने की बात करती है दूसरी तरफ अध्यापकों की भर्ती नहीं कर रही है। पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष सरकारी स्कूलों में बच्चे कम आएं है। इसकी जिम्मेदार सिर्फ सरकार ही है। अध्यापकों की नियमित भर्ती की जानी चाहिए। यदि शिक्षक ही नहीं होंगे तो सरकारी स्कूलों में पढ़ने के लिए कौन आएगा। उन्होंने बताया कि रविवार को प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र शर्मा की अध्यक्षता में रोहतक में बैठक होगी। इसमें कई विषयों पर चर्चा की जाएगी। dj
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.