.

.

Breaking News

News Update:

How To Create a Website

*** Supreme Court Dismissed SLP of 719 Guest Teachers of Haryana *** यूजीसी नहीं सीबीएसई आयोजित कराएगी नेट *** नौकरी या दाखिला, सत्यापित प्रमाणपत्र की जरूरत नहीं *** डीडी पावर के लिए हाईकोर्ट पहुंचे मिडिल हेडमास्टर *** बच्चों को फेल न करने की पॉलिसी सही नहीं : शिक्षा मंत्री ***

Thursday, 8 October 2015

बंद एजुसेट के टीवी सेट होंगे दूसरे स्कूलों में शिफ्ट

पानीपत : खराब पड़े एजुसेट टेलीविजन का कायाकल्प होगा। जिस सरकारी स्कूल में टेलीविजन की उपयोगिता नहीं है उसे वहां से हटा कर दूसरे स्कूलों में शिफ्ट किया जाएगा। जरूरत पड़ने पर नजदीकी दूसरे जिलों में उस टीवी सेट को लगाया जाएगा। 
एजुसेट साइट को 100 फीसद वर्किंग में लाने के लिए यह कदम उठाया गया है। उत्कर्ष सोसाइटी की देखरेख में एजुसेट की व्यवस्थाएं संचालित की जा रही है। राजकीय प्राथमिक विद्यालयों (जीपीएस) में सैमसुंग के 29 इंच के टीवी दिए गए। बिजली आपूर्ति में बाधा, एजुसेट के पार्ट्स खराब होने व विद्यालय की जर्जर स्थिति के चलते टीवी सेटों का उपयोग नहीं हो रहा है। सोसाइटी मुख्यालय ने सभी जिलों से ऐसे विद्यालयों की रिपोर्ट मंगाई। जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी व डीईओ को पत्र भेज कर ऐसे टीवी सेटों के बारे में अवगत करा दिया गया। कनिष्ठ अभियंता इन टीवी सेटों को स्कूलों से उठाएंगे। 31 अक्टूबर तक यह कार्य पूरा कर लिया जाएगा। 
इन स्कूलों से उठाएंगे टीवी सेट : 
सोसाइटी मुख्यालय से जारी निर्देश में अंबाला के जीपीएस कंसापुर व आजमपुर, भिवानी के जीजीपीएस कदमा, जीपीएस डगरौली, अजरुन नगर, धानी ओबरा, भैणी खुंगर, जीजीपीएस रातेड़ा, गसोला, जावा, बरवास, जीपीएस बदेसरा, बमला, धानी अहिरन, मानन, मिथाथाल, त्यान, फोगाट, केहरपुरा, लोहानी, मलवास कोहर, धानी आजमपुर, जहांझराबास, गुरेडा, हासन व हेतमपुरा, फतेहाबाद के भूना, हिसार के जीपीएस कुंभाखेड़ा, मिल्कपुर, जीजीपीएस सलमगढ़, शाहपुर, आर्य नगर, रावलवास कलां व धीरनवास, करनाल से जीपीएस गेम का बाड़ा व सुंदरपुर, मेवात से जीपीएस महोली, कलिया बास, पटन उदेपुरी, मुंडका, जैतकला, सुलीला, शेखशाख, बिवन-2, भखरोजी, नांगला सबत, उदाका व खोरी कलां, पानीपत से जीपीएस रमेश नगर व तहसील कैंप, रेवाड़ी से जीपीएस अरामनगर, प्रगपुरा, नांगल शाहबाज पुर, एमएम बल्खी, मुमताजपुर, जीजीपीएस जहीदपुर, कान्हावास, अकबरपुर, प्रहलादपुर व जंती, रोहतक से जीजीपीएस भाली आनंदपुर, ककराना, सुंदरपुर, गोरावर, खेड़ी रोज, निंदाना टिगरी, सांघी, बोहर, मकरौली, पकसमा, जीपीएस जिंदरन, मदीना करोसन, झज्जर रोड, मकरौली कलां व बराहन तथा यमुनानगर से जीपीएस नागली 264, ककरौनी, बिलासपुर बी, नागली-32, ककरौली, कलेसर, लवाना, डेरा पूरबियन, उधमगढ़ व नया गांव।                                                                                               dj 

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.