चंडीगढ़ : अब सरकारी स्कूलों में दाखिले के लिए विद्यार्थियों को बोर्ड कक्षाओं का रिजल्ट आने का इंतजार नहीं करना पड़ेगा। शैक्षणिक सत्र 2016-17 से 5वीं और 10वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम आने से पहले ही विद्यार्थी प्रोविजनल दाखिला ले सकेंगे। शिक्षा विभाग ने सरकारी स्कूलों में कक्षाओं का कार्यदिवस बढ़ाने के लिए एक अप्रैल से दाखिले शुरू करने का फैसला लिया है।
शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा ने कहा कि बोर्ड परीक्षाओं की कक्षाओं को छोड़कर अन्य कक्षाओं का वार्षिक परीक्षा परिणाम 31 मार्च, 2016 को घोषित किया जाना है और इसी दिन सभी विद्यालयों में अध्यापक-अभिभावक बैठक का आयोजन किया जाएगा। 5वीं कक्षा उत्तीर्ण करने वाले विद्यार्थी उसी दिन अगली कक्षा में दाखिले के लिए आवेदन कर सकते हैं। एक अप्रैल से 10वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम आने से पहले ही विद्यार्थी 11वीं कक्षा में प्रोविजनल दाखिला ले सकते हैं। आखिरी पेपर के दिन सभी परीक्षा केन्द्रों पर विद्यार्थियों को सूचना देने के निर्देश दिए गए हैं। db
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.